अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग किया काम, फिर भी पाई-पाई को मोहताज हुआ एक्टर, गुजारे के लिए करना पड़ रहा ये काम

एक्टर को चौकीदार बनकर करना पड़ा गुजारा
बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर्स के लिए लगातार लाइमलाइट में बने रहना आसान काम नहीं है और जहां ही कोई कलाकार लाइमलाइट से ओझल हुआ, उसके लिए इंडस्ट्री में बने रहना भी मुश्किल हो जाता है। वैसे भी बॉलीवुड को लेकर एक कहावत बहुत सटीक बैठती है और वो ये कि उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है, लेकिन जिसके करियर की चमक कम होने लगती है उसे कोई नहीं पूछता। बड़े-बड़े स्टार इसका उदाहरण हैं और अक्षय कुमार, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया जैसे स्टार्स के साथ काम करने वाले एक कलाकार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अक्षय कुमार जैसे स्टार के साथ काम करने वाले इस एक्टर की हालत ऐसी हुई कि इसे पैसों की किल्लत से बचने और परिवार के भरण पोषण के लिए चौकीदार की नौकरी करनी पड़ी।
इन फिल्मों में किया काम
ये एक्टर कई चर्चित फिल्मों में और नामी सितारों के साथ काम कर चुका है। इन फिल्मों में ‘पटियाला हाउस’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ से लेकर ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इन फिल्मों में ये एक्टर अहम किरदारों में नजर आया था। हम बात कर रहे हैं एक्टर सावी सिद्धू की, जो कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। सावी सिद्धू के पास अब कोई फिल्म या शो नहीं है, जिसके चलते उन्हें गुजारा करने के लिए चौकीदारी करनी पड़ रही है।
लॉ की पढ़ाई के बाद शुरू की मॉडलिंग
सावी का जन्म लखनऊ में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से पूरी की। बाद में वह मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चंडीगढ़ चले गए। इसके बाद, वह लॉ की पढ़ाई करने के लिए लखनऊ आ गए। उस दौरान, उन्होंने अपने अभिनय कौशल को निखारने के लिए थिएटर भी ज्वॉइन कर लिया।
1995 में किया था एक्टिंग डेब्यू
सावी ने 1995 में रिलीज हुई ‘ताकत’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। अनुराग कश्यप ने उनके अभिनय को देखा और उन्हें ‘पांच’ के लिए संपर्क किया। हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन कश्यप उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने उन्हें ब्लैक फ्राइडे (2007) और गुलाल (2009) के लिए साइन कर लिया। इन फिल्मों के अलावा सावी सिद्धू ने पटियाला हाउस (2011), डे डी (2013) और बेवकूफियां (2014) जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।
आर्थिक हालत बिगड़ी तो करने लगे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
सावी सिद्धू आखिरी बार ‘बेवकूफियां’ में नजर आए और इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। फिर, पांच साल बाद अचानक उनका एक वीडियो सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया। सावी सिद्धू को अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हुए देखा गया।
अब कहां हैं सावी सिद्धू?
पत्नी, मां-पिता का हुआ निधन
फिल्म कम्पैनियन ने जब सावी सिद्धू से संपर्क किया और उनसे इंडस्ट्री से अचानक गायब होने का कारण पूछा तो अभिनेता ने बताया कि वह अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा था- “मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर तब था जब मैंने अपनी पत्नी को खो दिया। फिर मेरे पिता का निधन हो गया, और मेरी मां भी नहीं रहीं और बाद में मेरे ससुराल वाले भी। मैं अकेला रह गया। मैं बिलकुल अकेला हूं।”
राजकुमार राव ने दिया था मदद का आश्वासन
राजकुमार राव-अनुराग कश्यप ने की थी मदद की पहल
सावी ने बताया कि उनकी आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई कि वह बस टिकट या फिल्म टिकट भी नहीं खरीद सकते थे। उन्होंने कहा था- “यह 12 घंटे की कठिन नौकरी है। यह एक मैकेनिकल जॉब है। मेरे पास बस टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। थिएटर में फिल्म देखना अब एक सपने जैसा है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।” उनके इंटरव्यू के तुरंत बाद, अभिनेता राजकुमार राव और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। हालांकि, पांच साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी सावी सिद्धू को किसी फिल्म, सीरीज या शो में नहीं देखा गया।
