
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो हमेशा उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं। सुपरस्टार पवन सिंह संग अपने रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली अक्षरा सिंह ने अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई खुलासे किए हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने पहली बार खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने साउथ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पुष्पा’ की खासियत भी बताई है।
पुष्पा के बजट में बन जाएगी 3 फिल्में
हिंदी रश को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। उनसे जब पूछा गया कि भोजपुरी फिल्मों का बजट क्या होता होगा? इसपर अक्षरा सिंह ने कहा, ‘अरे, भोजपुरी फिल्मों का बजट लगभग 2-3 लाख-करोड़ के आस पास होता है जो बहुत कम होता है। ऐसे में कई बार फिल्म को लॉ बजट में अच्छा बनाना काफी मुश्किल हो जाता है और हर बार दर्शकों की उम्मीद पूरी नहीं हो पाती है।’ आगे भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा, ‘पुष्पा जैसी फिल्मों का बजट इतना ज्यादा है कि भोजपुरी मूवीज के लिए उस लेवल पर खर्च करना आसान नहीं है। हम उस बजट में शायद तीन फिल्में बना दें।’
पैसों की वजह से हाथ से निकल जाती है अच्छी स्टोरी
अक्षरा सिंह ने आगे कहा, ‘भोजपुरी फिल्मों की बात कर रहे हैं तो इतना साफ कर दूं की हमारे पास अच्छे लेखक नहीं है। अगर कोई हमारे पास अच्छी फिल्में और कहानी लेकर आते भी हैं तो हम उन्हें मुंह मांगी कीमत नहीं दे पाते हैं, जिसके चलते कई बेहतरीन कहानी हाथ से निकल जाती है। भोजपुरी मेकर्स का काम अपना बजट का दो गुना ज्यादा कमाना एक मात्र मकसद बन चुका है। वहीं जब देने के लिए पैसें नहीं है तो कोई भी लेखक हमारे साथ काम क्यों करेगा। ये वो कमियां जो हमें आगे नहीं बढ़ने दे रही है। पुष्पा के मेकर्स के पास अच्छी कहानी पर इन्वेस्ट करने के लिए पैसें थे हमारे पास नहीं है।’
