अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंद पर नॉटआउट 64 रनों की पारी खेली और छक्के के साथ टीम इंडिया को आखिरी ओवर में दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच के असली हीरो अक्षर पटेल ही रहे और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी। इस दौरान अक्षर पटेल ने 17 साल पुराना पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। वनडे इंटरनेशनल में 300+ रनों के स्कोर का सफलता से पीछा करते हुए किसी टीम की ओर से बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर अब अक्षर पटेल के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम दर्ज था।

Comments are closed.