रोहतक: सांपला धरने पर बैठे लोग नारेबाजी करते हुएहरियाणा के जिला रोहतक के सांपला में अग्निपथ और बेरोजगारी के खिलाफ 24 दिनों से धरना जारी है। संयुक्त युवा बेरोजगार मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे धरने को लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। वहीं गांव-गांव जाकर अब धरने को मजबूत करने का अभियान भी शुरू कर दिया है। जिसके लिए कमेटी डोर-टू-डोर जाकर लोगों को अग्निपथ योजना की खामियां बता रही है।सेना में भर्ती को लेकर सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है। जिसके तहत सेना में जाने वाले युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा और चुने गए युवाओं में से 25 प्रतिशत की नियमित भर्ती होगी। इसको लेकर युवाओं ही नहीं हर वर्ग द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही अग्निपथ योजना को रद्द करवाने की मांग को लेकर सांपला में साझे धरने की शुरूआत की गई थी। जिसे 24 दिन हो चुके हैं। अब धरने को मजबूत करने का अभियान शुरू हो गया है।टीम जा रही गांव-गांवसांपला के निकटवर्ती गांवों में धरने से 31 सदस्यीय टीम ने जन जागृति अभियान चलाया। यह कमेटी गांव-गांव जाकर लोगों से रुबरू हो रही है। साथ ही लोगों को अग्निपथ योजना की खामियां बता रही है। ताकि लोग धरने पर पहुंचे। इस अभियान की पहले ही घोषणा की जा चुकी थी, जिसके तहत टीमें अपने काम में जुट गई है। अब आसपास के अधिक से अधिक लोगों को धरने पर बुलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Comments are closed.