रोहतक: सांपला स्थित धरने पर बैठे लोगहरियाणा के जिला रोहतक के सांपला स्थित चौधरी छोटूराम स्मारक पर अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले चार दिनों से धरना जारी है। धरने को लोगों का समर्थन मिल रहा है। वहीं स्थानीय लोग व नेता भी धjनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रविवार को धरनास्थल पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अग्निपथ योजना को रद्द करवाने के लिए आगामी रणनीति बनाई जाएगी। शनिवार को सांपला धरने की अध्यक्षता भालौठ के पूर्व सरपंच उमेद सिंह फोगाट ने की। उन्होंने कहा कि देश का युवा आज सड़कों पर उतरने को मजबूर है। सरकार ने पहले किसानों के विरोधी कानून लागू किए, जिनके लिए किसानों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा था। वहीं अब सरकार युवा विरोधी कानून लेकर आई है। जिसका युवा ही नहीं हर वर्ग विरोध कर रहा है। ऐसे में सरकार को भी मंथन करना चाहिए और इस योजना को रद्द करना चाहिए। धरने पर पहुंचे लोकदल के अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा ओमप्रकाश घनघस, रामा घामड़ हुड्डा खाप, शमशेर सिंह, डॉ. ओमप्रकाश धनखड़, गीता अहलावत ने कहा कि सरकार युवाओं पर अपनी मनमानी थोप रही है। इसलिए युवाओं के भविष्य की चिंता किए बिना ही अग्निपथ योजना लागू कर दी। जिसके आगामी दिनों में दुष्प्रभाव भी दिखाई देंगे। एक तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं होगा और चार साल के बाद बेरोजगारी का भी डर रहेगा। दूसरा देश की सुरक्षा भी कमजोर हो सकती है। धरने को समर्थन देने के लिए जिला पार्षद परमिंद्र व आप से नवीन ओहल्याण भी पहुंचे।

Comments are closed.