Salman Khan Father Salim: एनसीपी के वरिष्ठ नेता रहे बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों उनके विधायक बेटे जीशान के कार्यालय से निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे और कई बार के विधायक भी थे। उनकी जितनी जान पहचान राजनीति में थी, उससे ज्यादा बॉलीवुड के करीब थे। सलमान का पूरा परिवार बाबा सिद्दीकी के करीबियों में रहा है। अब सलमान के पिता सलीम खान ने सिद्दीकी की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबा सिद्दीकी को एक अच्छा आदमी बताया,जिन्होंने बहुत लोगों की मदद की।
सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाबा सिद्दीकी के बारे में कहा, ”वह अच्छा और पुराना दोस्त था। सलमान के साथ स्कूल में पड़ता था। अफसोस हुआ है। उसकी हत्या के बाद सब उसके घर भी गए थे। अब क्या कर सकते हैं। अच्छा आदमी था, बहुत से लोगों की मदद की थी। कुछ लोगों के साथ पंगा भी होगा, वो तो हमें पता नहीं है।” सलीम ने आगे कहा कि इससे पहले जब धमकी मिली थी, तब मैंने कहा था कि जिंदगी और मौत खुदा के हाथ में है। अगर इनके हाथ में है तो ठीक है, देखेंगे। वहीं, माफी मांगने के सवाल पर कहा कि किससे माफी मांग लूं, उससे माफी मांगी जाती है, जिसके साथ कुछ गलत किया हो।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। मुंबई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। लॉरेंस वही गैंगस्टर है, जिसने सलमान खान को भी मारने की धमकी दी हुई है। इसके चलते सलमान की सुरक्षा को काफी ज्यादा टाइट कर दिया गया है। इंटरव्यू में जब सलीम खान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे सलमान की दोस्ती वजह है? इसको उन्होंने नकार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इसमें कोई संबंध है। मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई ताल्लुक है, बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक होगा।

Comments are closed.