‘अच्छा रहेगा, औकात में रहो’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान पर किया तंज- बुजदिल पड़ोसियों…

मनोज मुंतशिर।
मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक झकझोर देने वाला वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह मोदी सरकार से इस हमले को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते नजर आए थे। अब हमले के 15 दिन बाद भारत ने एक बार फिर घर में घुसकर बदला लिया, पाकिस्तान के आतंकी जब चैन की नींद सो रहे थे, तब भारतीय सेना ने उनके ना पाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत की इस कार्रवाई के बाद अब मनोज मुंतशिर ने भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए औकात में रहने की चेतावनी दी।
मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान पर किया तंज
मनोज मुंतशिर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक वीडियो शेयर किाय, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के लिए पहले सलाम किया। इसके बाद वह पाकिस्तान पर तंज कसने कसते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते कि ये ‘आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं और इन्हें कश्मीर चाहिए’।
मनोज मुंतशिर ने ऑपरेशन सिंदूर पर जाहिर की खुशी
मनोज मुंतशिर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बैक टू बैक दो पोस्ट शेयर किए। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘देख लो बुजदिल पड़ोसियों, हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी खून से ज्यादा आयरन है। जय हिन्द, जय हिन्द की सेना!’ मनोज मुंतशिर यहीं नहीं थमे, उन्होंने अपने दूसरे में फिर एक वीडियो पोस्ट किया और पाकिस्तान पर तंज कसा।
मेडल लटकाए चलते हैं- मनोज मुंतशिर
उन्होंने दूसरे पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘औकात में रहो।’ मनोज मुंतशिर ने जो जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कहते हैं- ‘मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए। तो वो जो मेडल लटकाए चलते हैं, वो क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर। मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो।’
मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी से लगाई थी गुहार
बता दें मनोज मुंतशिर अक्सर ही देश में चल रहे मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं। पहलगाम हमले के बाद भी मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो शेयर किया था, जो दिल को झकझोर देने वाला था। उन्होंने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की मांग की थी और कहा था कि समस्या की जड़ सिर्फ आतंकवाद में नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना में भी है।
