लुधियाना: पंजाब के लुधियाना शहर में भाजपा नेता के साथ कुछ नशेड़ी युवकों ने मारपीट की। इस दौरान भाजपा नेता और उसका बेटा गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले भाजपा नेता के इलाके के ही नशेड़ी युवक हैं। घटना शिवपुरी के टूटियां वाला मंदिर के पास की है। जन्माष्टमी की रात कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। हंगामा करते हुए युवक भाजपा नेता के घर के बाहर आ कर बैठ गए। भाजपा नेता ने उन्हें हंगामा करने से रोका और उन्हें वहां से जाने को कहा। गुस्साए नशेड़ियों ने भाजपा नेता से गाली गलौज करनी शुरू कर दी। मामला शांत करवाने आए उनके बेटे राज कुमार से भी मारपीट की।भाजपा नेता का परिवार विलाप करता हुआ।हमलावरों ने कड़ों और तेजधार हथियारों से पिता और पुत्र दोनों पर हमला किया। मौके पर ही भाजपा नेता की तबियत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले भाजपा नेता की पहचान भारत भूषण शर्मा निवासी शिवपुरी के रूप में हुई है। वहीं उनका बेटा राज कुमार एक्साइज एडं टैक्सेशन विभाग में कार्यरत है।घटना का पता भाजपा कार्यकताओं को चला तो भारत भूषण के घर जिला भाजपा प्रधान पुष्पिंदर सिंघल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पंजाब में गुंडागर्दी बढ़ चुकी है। देर रात मंदिर के पीछे इस तरह हमला होना और भाजपा नेता का कत्ल करना सरकार के लिए शर्मनाक है। परिवार ने कहा है कि जब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ती नहीं, वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस घटना के बाद इलाके में शोक है।डिविजन नंबर 4 के SHO गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से CCTV फुटेज एकत्र की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 304, 323, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि भारत भूषण शर्मा ने भाजपा के टिकट पर दो बार नगर पार्षद का चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे। उन्होंने सर्कल अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी की सेवा की थी।

Comments are closed.