कोंडागांव: बैठक में शामिल ग्रामीण, वन और पुलिस विभाग के अफसर।मुलमुला में हो रही वनों की अंधाधुंध कटाई को लेकर अब वन अमला सख्त हो गया है। सभी अतिक्रमण की गई जगह पर जाकर ग्रामीणों और वन विभाग ने निरीक्षण करने पर चर्चा हुई। अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी गई, नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई करने की चर्चा हुई। बैठक में कोंडागांव थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे , वहीं जांच अधिकारी एसडीओ पोयम भी रहे।शनिवार को हुई बैठक वन अमला, पुलिस और ग्रामीणों में इस बात को लेकर सहमित बनी कि सोमवार को सभी अतिक्रमण की गई भूमि का सर्वे ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे और उन जगहों पर वन अमला पौधे रोपेगा। हालांकि सोमवार को भारी बारिश के कारण टीम नहीं जा पाई। अब मंगलवार को जाएगी।एसडीओ केआर पोयाम ने कहा ग्रामीणों औरपुलिस के साथ मिलकर बैठक की जो सार्थक रही। बैठक में तय किया है कि सभी वनभूमि जिस पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया है वे खाली करेंगे, नहीं करते हैं तो विभाग के साथ ही पुलिस भी मामले दर्ज करेगी। जिसमें ग्रामीणों ने भी सहमति व्यक्त की है।

Comments are closed.