अतीक अहमद का छलका दर्द:बोला- मुझे मिट्टी में मिला जा रहा…मैं बर्बाद हो गया, उमेश पाल हत्या पर साध ली चुप्पी – Atiq Ahmeds Outburst Of Pain, Said I Am Being Mixed In The Soil, I Am Ruined, Kept Silence On Umesh Pal Murder

अतीक अहमद का काफिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साबरमती जेल से माफिया अतीक को कड़ी सुरक्षा में लेकर पुलिस का काफिला बुधवार की दोपहर चित्रकूट पहुंचा। लगभग 95 किमी के जिले के सफर के दौरान काफिला दो बार दस-दस मिनट के लिए रुका। पत्रकारों के सवाल पर काफी देर बाद अतीक ने कहा कि वह बर्बाद हो गया है, उसे मिट्टी में मिलाया जा रहा है।
माफिया अतीक को प्रयागराज ले जा रहा पुलिस का काफिला बुधवार की दोपहर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर चित्रकूट के प्रवेश द्वार भरतकूप पहुंचा। जिला मुख्यालय में उसका काफिला दोपहर दो बजकर 43 मिनट पर पहुंचा।
कर्वी में पटेल तिराहे के पास उसने वैन की खिड़की से झांका। उसने कुछ कहा, लेकिन उसकी आवाज स्पष्ट कोई नहीं सुन पाया।। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के खोह रेलवे क्रासिंग के फाटक बंद होने के कारण काफिला लगभग 10 मिनट तक रुका रहा।

Comments are closed.