बगहा में अनियंत्रित होकर बस पलटने से करीब 17 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसा धनहा बासी मुख्य सड़क के दौनहा चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की स्पीड तेज थी। हादसे वाली जगह पर तीखा मोड़ है। जैसे ही बस मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर जब तक बस को संभाल पाता, बस पलट गई। बस लगातार तीन पलटी खाई। चौथे पलटा खाकर खड़ी हो गई।
बस पलटते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच गया। इधर घटना के बाद बस चालक कांट्रैक्टर और खलासी बस छोड़ कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल लोगों को बस से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायलों का स्थानीय स्तर पर लोगों का इलाज हो रहा है । इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए है। इसमें एक की स्थिति नाजुक जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। हालांकि अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं। घटना की सूचना पर धनहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.