अंबेडकरनगर: अपना दल का धरनाअंबेडकरनगर में आज अपना दल कमेरावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। धरने के बाद संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया।मंहगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम परमंगलवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पटेल ने कहाकि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण लगातार महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार नौकरी को निजीकरण कर रही है। संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है और संविधान का दुरूपयोग कर रही है, जिससे किसान नौजवान व्यापारी परेशान है। उन्होंने कहाकि अपना दल की मांग है कि पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या का सीबीआई जांच कराया जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को सुरक्षा मिले।जिलाध्यक्ष ने कहाकि 23 अगस्त 1999 को प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में डॉ सोने लाल पटेल पर हुए प्राणघातक हमले की जांच और कार्यकर्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस किया जाए। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दिया जाए।

Comments are closed.