झज्जर: हरियाणा के झज्जर शहर में मामूली कहासुनी के बाद एक परिवार ने अपने ही परिवार पर लोहे की पाइप और लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें 2 महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक की हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।झज्जर शहर के सिलानी गेट के पास रहने वाले जितेन्द्र ने बताया कि बीती शाम उसकी अपने ताऊ के लड़के बिजेन्द्र के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी। उस वक्त तो बात निपट गई, लेकिन रात साढ़े 10 बजे बिजेन्द्र, उसका लड़का सुमित, पत्नी मीना, भांजा विक्की घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। वे सोए हुए थे।आरोपियों ने दोनों पति-पत्नी पर लाठी-डंडों और लोहे की पाइप से हमला किया। इसके बाद आरोपी साथ लगते दूसरे ताऊ के लड़के प्रवीण के घर में घुस गए, जहां प्रवीण और उसकी पत्नी मंजू पर भी हमला किया। हमले के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर सिटी थाना पुलिस टीम पहुंची।पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रवीण की हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जितेन्द्र के बयान पर आरोपी बिजेन्द्र, सुमित, मीना, विक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.