अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड
AFG vs ENG: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान की टीम ने नया कीर्तिमान रच दिया है। अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के धमाकेदार शतक की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। अफगानिस्तान को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 150 से ज्यादा की पारी खेली। वहीं, कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने 40, अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 और मोहम्मद नबी ने 40 रनों का योगदान दिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ICC टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने का बड़ा कारनामा किया है। अफगानिस्तान का इससे पहले ICC में सबसे बड़ा स्कोर 291/5 रन था जो साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बना था। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उस मैच में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
ICC इवेंट में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर
- 325/7 बनाम इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, लाहौर में
- 291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, मुंबई में
- 288 बनाम वेस्टइंडीज, 2019 वनडे वर्ल्ड कप, लीड्स में
- 286/2 बनाम पाकिस्तान, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, चेन्नई में
- 284 बनाम इंग्लैंड, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, दिल्ली में
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जादरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रनों की पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड बेन डकेट के नाम था। डकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी। डकेट ने 22 फरवरी को ये रिकॉर्ड बनाया था जो 5 दिन भी मुश्किल से नहीं टिक सका।
AFG vs ENG: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें:
टूट गया 991 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज का महाकीर्तिमान, अंग्रेज बॉलर ने रच दिया नया इतिहास
Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा

Comments are closed.