अब और हसीना हो गई है ‘तारक मेहता’ के बागा की झल्ली सी बावरी, कभी टॉर्चर से तंग आकर करने वाली थी आत्महत्या

मोनिका भदौरिया।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन का एक बेहद लोकप्रिय सिटकॉम है, जो पिछले 18 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो की खासियत इसकी दिलचस्प कहानियों के साथ-साथ इसके यादगार किरदार हैं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। यहां तक कि ऐसे कलाकार जो केवल कुछ एपिसोड्स में नजर आए, उन्हें भी दर्शकों ने अपनाया और सराहा। इन्हीं किरदारों में से एक है बावरी, जो शो में बाघा की गर्लफ्रेंड के रूप में दिखाई देती थीं। इस किरदार को मोनिका भदौरिया ने निभाया था। हालांकि अब वह शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए कुछ गंभीर और चौंकाने वाले खुलासों ने एक समय शो को लेकर चर्चा तेज कर दी थी।
मोनिका भदौरिया का बड़ा खुलासा
साल 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान मोनिका ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने के दौरान उन्हें कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने खुलासा किया कि शो के मेकर्स के पास उनका करीब 4 से 5 लाख रुपये बकाया था, जो बार-बार पैसे मांगने के बावजूद उन्हें नहीं दिया गया। मोनिका ने कहा कि जब उन्होंने बार-बार पेमेंट की मांग की तो उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वह चाहकर भी मीडिया में इस मुद्दे पर कुछ न बोल सकें। इस पूरी प्रक्रिया ने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया।
यहां देखें पोस्ट
असित मोदी की कथित धमकियां
मोनिका के मुताबिक कुछ समय बाद उनकी टीम और मेकर्स के बीच एक समझौता हुआ, लेकिन समझौते के तुरंत बाद प्रोडक्शन हेड और निर्माता असित मोदी ने उन पर तेज आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया। इस कठिन समय में मोनिका की मां और दादी का निधन भी हो गया था। एक ओर वह अपने निजी जीवन के सबसे संवेदनशील दौर से गुजर रही थीं, दूसरी ओर सेट पर उन्हें तनाव और अपमान का सामना करना पड़ रहा था। मोनिका ने इंटरव्यू में भावुक होकर कहा था कि इस दोहरे तनाव ने उन्हें गंभीर डिप्रेशन में धकेल दिया और वह आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने की कगार पर थीं। उन्होंने बताया कि सेट पर उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसने उनके आत्मविश्वास को तोड़ दिया था।
करियर पर पड़ा गहरा असर
उन्होंने आरोप लगाया कि शो के निर्माता असित मोदी अक्सर उन पर चिल्लाते थे, गालियां देते थे और उन्होंने यहां तक धमकी दी कि मैं तुम्हें मुंबई में कहीं काम नहीं करने दूंगा। तुम्हारा करियर खत्म कर दूंगा। मोनिका ने कहा कि शो छोड़ने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। इंडस्ट्री में उनके खिलाफ एक तरह का नकारात्मक माहौल बना दिया गया था, जिससे उन्हें काम मिलने में मुश्किलें आने लगीं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘इस शो के बाद मेरे करियर को गहरा नुकसान हुआ। मुझे खुद को फिर से खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी।’
यहां देखें पोस्ट
अब कहां हैं मोनिका?
बता दें, मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी हालियां तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन पोस्ट के जरिए वो अपनी लाइफ अपडेट भी साझा करती हैं। इन दिनों वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि वो चंद मॉडलिंग शूट्स और कोलैब्स करती हैं। इवेंट्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते वो नजर आती हैं। बीते कुछ दिनों में मोनिका ने काफी वेट लूज किया है और वो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। बात करें मोनिका के बैकग्राउंड की तो वो मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्हें घूमने और पेंटिंग करने का शौक है। एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक भी हैं और जिम में काफी पसीना बहाती हैं।
