स्मार्टफोन के बिना अब जिंदगी की कल्पना करना संभव नहीं। स्मार्टफोन हैं, तो तरह-तरह के ऐप हैं। अपने इस नए कॉलम के जरिए हम आपको देंगे, ऐसे ही उपयोगी ऐप्स की जानकारी। ताकि आपकी जिंदगी बन सके, पहले से कुछ ज्यादा आसान, कुछ ज्यादा मजेदार!
बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर रहिए निश्चिंत (SENIOR SAFETY APP)
कहते हैं, बुजुर्ग एकदम बच्चों से हो जाते हैं। अब ऐसे में उनकी सुरक्षा व सेहत की चिंता बच्चों को सताना तो लाजमी ही है। अगर आपके घर के बुजुर्ग भी अकेले रहते हैं और आप दूर किसी शहर में रहती हैं, तो ऐसे में उनकी सुरक्षा पर नजर रखने के लिए आप इस ऐप की मदद ले सकती हैं। यह ऐप किसी दुर्घटना की स्थिति में उस बुजुर्ग की देखभाल करने वालों को तुरंत सूचना देता है। गिरने या चोट लगने जैसी घटनाएं बुजुर्गों के साथ होना आम है। इस तरह के हादसों में तुरंत मेडिकल मदद मिलना कई बड़ी समस्याओं को टाल देने में प्रभावी साबित होता है। इस ऐप को इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह ऐप फोन के गिरने, बहुत देर तक इस्तेमाल ना होने, नेटवर्क बदलने, बैट्री कम होने या फिर तय लोकेशन जैसे घर आदि से दूर जाने पर तुरंत आपको सूचना देगा।
झटपट जानें, त्वचा की सेहत (AYSA)
एग्जिमा, सोरायसिस, एक्ने, पिंपल से लेकर फंगल इंफेक्शन…त्वचा में होने वाली समस्याओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है। इस लंबी लिस्ट के बारे में जानकारी होने के बावजूद त्वचा पर होने वाली किसी भी समस्या को देखते ही हम सब परेशान हो जाते हैं। मन किसी गंभीर समस्या के बारे में सोच-सोचकर घबराने लगता है। अगर आपके साथ ही ऐसा होता है, तो त्वचा से जुड़ी अपनी चिंताओं को थोड़ा कम करने के लिए इस ऐप की मदद लीजिए। यह ऐप लक्षणों के आधार पर त्वचा की समस्या का पता लगाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। बस, फोन के कैमरा की मदद से त्वचा के उस हिस्से की तसवीर खीचें, जहां समस्या है। ऐप उस तसवीर की मदद से तुरंत आपको यह बता पाएगा कि समस्या और उसका समाधान क्या है। ऐप आपको यह सलाह भी देगा कि समस्या के समाधान के लिए आपको आगे क्या करना चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपकी गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अब आलसी भी बनेंगे फिट (LAZYFIT)
आप अव्वल दर्जे की आलसी हैं, पर फिट भी रहना चाहती हैं, वजन भी कम करना चाहती हैं और अपनी मांसपेशियों को मजबूत भी बनाना चाहती हैं? अगर आपने सोच लिया है कि आलस से छुटकारा पाये बिना फिटनेस के इस सफर की शुरुआत संभव नहीं, तो आप पूरी तरह से सही नहीं हैं। इस ऐप की मदद से घर से बाहर निकलने बिना अपने फिटनेस के सफर को शुरू किया जा सकता है। यह ऐप एक वर्चुअल फिटनेस कोच की तरह काम करता है, जहां चेयर एक्सरसाइज, बेड वर्कआउट, योगा और वॉल पिलेट्स जैसे विकल्पों की मदद से फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। यह ऐप आपकी पसंद, जीवनशैली और फिटनेस के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर आपको व्यायाम के वे सुझाव देगा, जो आपके लिए सबसे बेहतर है।

Comments are closed.