स्मार्टफोन की मदद से आप बाकी लोगों से दो कदम आगे रह सकते हैं। इन स्मार्ट ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर लिया तो ना केवल मनोरंजन के लिए ढेर सारे गाने मिलेंगे बल्कि आप अपनी मनचाही डिश की रेसिपी भी पा सकेंगे। और साथ ही पासवर्ड याद करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
खत्म होगा पासवर्ड याद रखने का झंझट (IPASSWORD)
तकनीक की दखल जैसे-जैसे हमारी जिंदगी में बढ़ी है, अलग-अलग अकाउंट के पासवर्ड को याद रखने की परेशानी भी बढ़ी है। कभी किसी नोटबुक पर पासवर्ड लिखना तो कभी फोन के नोटपैड पर। पर, इससे पासवर्ड की सुरक्षा से जुड़ी परेशानी खत्म नहीं होती। आपकी यह परेशानी खत्म हो सकती है, इस ऐप की मदद से। यह एक पासवर्ड मैनेजर ऐप है, जो आपकी डिजिटल जिंदगी को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने में प्रभावी साबित हो सकता है। यहां आप न सिर्फ अपने सभी पासवर्ड को सुरक्षित रख सकती हैं बल्कि ऑटोफिल पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारियों को भी सुरक्षित रख सकती हैं। यह ऐप ना सिर्फ आपकी संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित रखेगा बल्कि डिजिटल दुनिया में आपकी जिंदगी को भी आसान बनाएगा।
संगीत का शौक यहां होगा पूरा (SHAZAM)
गाने के शौकीन लोगों की मुश्किलें भी अजीब होती हैं। एक धुन जुबान पर चढ़ जाए तो दिन भर वही गाना गाते रह जाना एक आम आदत है। अगर आप भी मनपसंद कोई धुन सुनने के बाद उस गाने को पहचानने के लिए परेशान हो उठती हैं, तो यह ऐप आपके लिए काम का साबित होगा। एक धुन के बल पर यह ऐप गाना, कलाकार और गाने की धुन सब कुछ बता देता है। यह ऐप संगीत के शौकीनों को संगीत की विस्तृत दुनिया में से अपनी पसंद की चीजों को झटपट तलाशने का अनूठा विकल्प देता है। यह ऐप आपकी पसंद के अनुरूप आपको गाने का ना सिर्फ सुझाव देता है बल्कि अपने मनपसंद गानों को सेव करने और अपना प्ले लिस्ट तैयार करने का विकल्प भी मुहैया करवाता है।
शाकाहारी व्यंजनों का खजाना (HEBBARS KITCHEN)
खाना खाने के साथ-साथ नई-नई रेसिपीज बनाने की भी शौकीन हैं, तो अपने इस शौक को आप इस ऐप के माध्यम से पूरा कर सकती हैं। यहां शाकाहारी व्यंजनों का खजाना है और हर व्यंजन की ना सिर्फ विस्तृत रेसिपी है बल्कि फोटो और वीडियो भी। इस ऐप पर न सिर्फ देश के अलग-अलग हिस्सों के बल्कि विदेशी खानपान से जुड़ी शाकाहारी रेसिपीज भी उपलब्ध हैं। तो अब खाने में क्या बनाऊं जैसे सवालों पर लगाइए पूर्ण विराम और यहां से रेसिपी देखकर बनाइए अपना मनपसंद खाना।

Comments are closed.