हर लड़की चाहती है कि वो हमेशा फिट दिखे। लेकिन बदलते खान-पान और फास्ट पेस लाइफस्टाइल के चलते शरीर का वजन कंट्रोल करना काफी मुश्किल भरा काम हो गया है। तमाम कोशिशों के बाद भी कई लोगों का वजन तो टस से मस नहीं होता। सबसे ज्यादा मोटापे का जमावड़ा पेट के आस-पास होता है। ये देखने में काफी ज्यादा खराब लगता है। कैसे भी कपड़े पहन लो सारा ध्यान सिर्फ लटकती तोंद पर ही जाता है। अगर आपके साथ भी कुछ यही समस्या है तो टेंशन बिल्कुल भी ना लें क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने मोटे पेट को आसानी से छिपा सकती है और कपड़ों में बिल्कुल स्लिम और फिट नजर आ सकती हैं।
एक अच्छे शेपवियर में करें इन्वेस्ट
अगर आपको भी अपनी लटकती हुई तोंद से काफी परेशानी है तो आपको एक अच्छा शेपवियर खरीद ही लेना चाहिए। एक अच्छी क्वालिटी और सही साइज का शेपवियर आपके पूरे लुक को निखार सकता है। शेपवियर आपकी फालतू चर्बी को छिपाने का काम करता है जिससे एक स्लिम और फिट लुक सामने आता है। इसे पहन लेने के बाद आप जैसी चाहे वैसी ड्रेस पहन सकती हैं। ध्यान रहे बहुत ही छोटे साइज का शेपवियर ये सोचकर बिल्कुल भी ना खरीद लें कि आप उसमें ज्यादा पतली दिखेंगी। ऐसा करने से एक तो आपकी बॉडी पर बुरा असर पड़ेगा साथ ही फिगर भी बिगड़ जाएगा।
कपड़ों के पैटर्न को ध्यान में रखकर ही करें खरीदारी
कभी भी अपने लिए कपड़े खरीदने जाएं तो उनके पैटर्न को भी ध्यान में रखें। इसका भी काफी असर आपके लुक पर पड़ता है। अगर आप चौड़ी-चौड़ी हॉरिजॉन्टल पट्टियों वाली ड्रेस खरीद लेती हैं तो उसमें ओर भी ज्यादा मोटी दिखेंगी। इसलिए यह जरूरी है कि इस तरह के पैटर्न को अवॉइड ही किया जाए। हमेशा वर्टिकल यानी लंबी-लंबी पट्टियों वाले पैटर्न की ड्रेस को ही प्रिफर करें। ये आपको लंबा और पतला दिखाने में काफी हेल्पफुल होंगे।
देसी गर्ल वाले आउटफिट्स में ये हैं बेस्ट
अगर आपको कुछ ट्रेडिशनल और देसी पहनने का मन है तो रेगुलर कुर्ता और सूट के बजाए अनारकली और फ्लेयर्ड कुर्ता आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये देखने में तो काफी रॉयल ओर सुन्दर लगते ही हैं साथ ही आपके फिगर को भी काफी अच्छा दिखाते हैं। किसी बड़े फंक्शन में जाने के लिए अनारकली अच्छा ऑप्शन हो सकता है तो वहीं रेगुलर वेयर के तौर पर फ्लेयर्ड कुर्ता बेस्ट है। ये समर्स के लिए भी काफी अच्छे और कंफर्टबल्स ऑप्शन्स हैं।
वेस्टर्न वियर करती हैं पसंद तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आप वेस्टर्न वियर पहनना प्रिफर करती हैं तो इसमें भी आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे अगर आपका पेट काफी ज्यादा निकला हुआ है तब ऐसे में बॉडी हगिंग ड्रेस पहनने से परहेज करें। ये ना सिर्फ आपके पेट पर जमे हुए फैट को ज्यादा दिखाती है बल्कि बॉडी के बाकी हिस्से भी अजीब से ही लगते हैं। इसकी जगह आप फ्लेयर्ड ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जींस पहनना पसंद है तो हमेशा हाइ वेस्ट जींस को ही सलेक्ट करें। ये आपके पेट के फैट को छिपाकर, आपको पतला और लंबा दिखाने का काम करती हैं।

Comments are closed.