अब पहले से ज्यादा फास्ट होगा UPI भुगतान, 16 जून से लागू होंगे नए नियम, यूजर्स को होगा फायदा, यहाँ जानें डिटेल
हालिया डेटा के मुताबिक पी2पी और पी2एम ट्रांजैक्शन के लिए 50 करोड़ से अधिक लोग यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) का इस्तेमाल कर रहे हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े बदलाव सुरक्षा और यूजर्स के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए करता रहता है। नियमों में फिर से बदलाव हुआ है। 16 जून को कई अपडेट होने जा रहे हैं। जिससे पेमेंट पहले से भी फास्ट होगा।
यूपीआई से जुड़े नए बदलावों को लेकर एनपीसीआई ने 26 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें यूपीआई सर्विस कर लिए प्रतिक्रिया समय में कमी करने का ऐलान किया है। इस फैसले से लाखों गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और BHIM यूपीआई यूजर्स को लाभ होगा। डिजिटल भुगतान में भी सुधार होगा। कई गतिविधियों के लिए समय भी कम होगा।
बैंकों और ऐप्स को निर्देश भी जारी
एनपीसीआई ने सभी बैंकों और यूपीआई सर्विस प्रवाइड और भागीदारी व्यापारियों को नए तेज प्रतिक्रिया समय को संभालने के लिए सिस्टम को अपग्रेड करने का निर्देश भी दिया था। ट्रांजैक्शन को अधिक कुशलता से संसाधित करने के लिए भी तैयारी करने को भी कहा था। ताकि इन बदलावों से टेक्निकल गलतियों या विफल ट्रांजैक्शन की संभावना न बढ़े।
इन सेवाएं के लिए अब लगेगा कम समय
अब डेबिट और क्रेडिट के लिए अनुरोध भुगतान प्रतिक्रिया के लिए 15 सेकंड का समय लगेगा, जो पहले 30 सेकंड होता था। लेनदेन की स्थिति चेक करने में भी अब अधिक समय नहीं लगेगा, इस सेवा के लिए समय को घटाकर 30 सेकंड से 10 सेकंड कर दिया गया है। लेनदेन प्रतिवर्तन (डेबिट और क्रेडिट) के लिए भी रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है। यूपीआई आईडी सत्यापित करने के लिए भी अब 15 सेकंड नहीं बल्कि 10 सेकंड का समय लगेगा। बता दें कि एपीसीआई ने यह कदम सेवाएं को बेहतर बनाने के लिए उठाया है। इसके अलावा अगस्त में भी कई बदलाव होने जा रहे हैं। 21 मई को जारी परिपत्र के मुताबिक अब शेष राशि जांच करने के लिए प्रत्येक यूजर्स के लिए 50 अटेम्पट की अनुमति होगी।

Comments are closed.