
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। साल 2024 के टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले लिया था। अब रोहित शर्मा केवल वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी वे आईपीएल में तो अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की अगर बात करें तो वहां पर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने के लिए आपको इंतजार करना होगा, उसमें कई महीने बाकी हैं।
जून में टेस्ट खेलने इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। वहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज जून में होगा, जो अगस्त तक चलेगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इतना पक्का हो गया है कि इसमें रोहित शर्मा नहीं होंगे, क्योंकि वे टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इस सीरीज के दौरान कोई भी वनडे और टी20 मैच नहीं होंगे। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है।
अगस्त में भारत और बांग्लादेश खेलेंगे वनडे सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज होने वाली है। सीरीज में तीन वनडे मुकाबले होने वाले हैं। इसका पहला मुकाबला 17 अगस्त को होगा। यानी यही वो दिन होगा, जब रोहित शर्मा फिर से टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद इसी सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो फिर इन तीनों मैचों में रोहित नजर आएंगे। इसके बाद बांग्लादेश के ही खिलाफ टी20 सीरीज होगी, उसमें रोहित नहीं दिखेंगे।
वनडे विश्व कप तक खेल सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा अब केवल एक ही फॉर्मेट खेलेंगे, ऐसे में उन्हें लंबे लंबे ब्रेक मिलेंगे। उम्मीद की जानी चाहिए कि वे साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलते रहेंगे और कप्तानी भी शायद करें। वैसे भी रोहित शर्मा का सपना रहा है कि वे भले ही टी20 विश्व कप जीत चुके हों, लेकिन उन्हें वनडे विश्व कप जीतना है, वे इससे पहले कह भी चुके हैं कि उनके लिए असली विश्व कप वही है। देखना होगा कि आगे रोहित शर्मा को लेकर क्या कुछ अपडेट आते हैं।
