बांदा: त्रिवेणी गांव पहुंचे डीएम व्यवस्थाओं का लिया जायजाबाँदा डीएम अनुराग पटेल ने आज एसडीएम, तहसीलदार और प्रशासनिक अमले के साथ त्रिवेणी गांव पहुंचे। तीन बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित स्वजन को सांत्वना दी। कहा शासन की गाइड लाइन के मुताबिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। लेखपाल को स्वजन की कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। वही डीएम ने सरे गांव का भ्रमण किया साथ ही सचिव और प्रधान को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।प्रा. विद्यालय नई बस्ती का निरीक्षण कियाडीएम ने प्रा. विद्यालय नई बस्ती का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 114 बच्चे हैं, जिसमें आज 85 बच्चे आए हैं। प्राइमरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में प्रधानाचार्य प्रतीक्षा गुप्ता ने बताया कि कुल 62 में आज 53 बच्चे आए हैं। डीएम ने बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त ली।डीएम अनुराग पटेल डिप्थीरिया से जान गंवाने वाले बच्चों के घर पहुंचेडीएम अनुराग पटेल डिप्थीरिया से जान गंवाने वाले बच्चों के घर पहुंचे और अभिभावकों को सांत्वना देते हुए शोक जताया। हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।सीएमओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्थीरिया जैसे लक्षण वाले रोगियों को मेडिसिन एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक वजन के अनुसार दी जा रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, दर्द आदि के लिए भी ग्रामीणों को दवाइयां दी जा रही हैं। टीम के डा. शिव प्रताप, डा. अर्चना भारती, एमडी शरीफ, जियाउद्दीन से जानकारी ली। बताया गया कि डिप्थीरिया के लक्षण वाले बच्चों का सैंपल लिया जा रहा है।

Comments are closed.