अमर उजाला संवाद:चंडीगढ़ आ रहे वेंकटेश प्रसाद, युवाओं से करेंगे क्रिकेट की बात – Meet Former Cricketer Venkatesh Prasad In Amar Ujala Samvad In Chandigarh

अमर उजाला संवाद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला संवाद पंजाब राज्य के विकास का रोडमैप तय करेगा। देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां सात अगस्त को चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल बिजनेस पार्क फेज-1 स्थित होटल हयात रेजेंसी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इस समागम में उद्योग, फिल्म और खेल जगत के कई सितारे आपसे रू-ब-रू होंगे। सोमवार को सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में दिनभर भविष्य की संभावनाओं पर मंथन होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी में अपना लोहा मनवा चुके पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। वह युवाओं से क्रिकेट की बात करेंगे। पांच अगस्त 1969 में हैदराबाद में जन्म वेंकटेश प्रसाद ने 33 टेस्ट मैच में 96 विकेट झटके थे। वहीं, 161 वनडे में 196 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में वेंकटेश ने बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेला था। वहीं, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में वनडे डेब्यू किया था। वेंकटेश ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में आखिरी टेस्ट और 2001 में पोर्ट एलिजाबेथ में केन्या के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।
लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर नाम
भारत के इस तेज गेंदबाज का नाम लंदन के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर है। उन्होंने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन पर पांच विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 344 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने 429 रन बना लिए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 278 रन बनाए थे। मुकाबला अंत में ड्रॉ हुआ था। यह राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का डेब्यू टेस्ट था। गांगुली ने शतक लगाया था।
पाकिस्तान के खिलाफ झटके थे पांच विकेट
वेंकटेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी। मैनचेस्टर में भारतीय टीम 227 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी को आई तो वेंकटेश ने कहर बरपा दिया था। उन्होंने 9.3 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके थे। वेंकटेश ने सईद अनवर, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, अजहर महमूद और वसीम अकरम को आउट किया था। भारत 47 रन से मैच जीता था। वेंकटेश प्रसाद मैन ऑफ द मैच रहे थे।

Comments are closed.