अमृतसर: विरासती मार्ग से कचरा उठाते हुए मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में विश्व प्रसिद्ध दिवाली पर लोगों का स्वागत करने के मकसद से कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल ने विरासती मार्ग पर झाड़ू चलाया और फैली गंदगी को उठाया। यह सफाई अभियान टाउन हाल के बाहर से शुरू हुआ और गोल्डन टेंपल तक चला। उनके साथ डीसी हरप्रीत सूदर, पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह, निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल और कई सीनियर अधिकारी थे।कुलदीप धालीवाल ने कहा कि शहर की सफाई रखना सिर्फ कार्पोरेशन का ही काम नहीं है, हर नागरिक को इसके लिए आगे आना होगा और इसे अपना फर्ज समझना होगा। गोल्डन टेंपल की दिवाली पूरे विश्व में मशहूर है। दिवाली दिखने के लिए ही पूरे विश्व से लोग सोमवार को अमृतसर में जुटने वाले हैं। ऐसे में उनके लिए अमृतसर की सही छाप छोड़ना ही उनका मकसद था।विरासती मार्ग से कचरा उठाते हुए मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।अगले साल होने जा रहा G20 सम्मलेनकुलदीप धालीवाल ने कहा कि अगले साल G20 सम्मेलन होने जा रहा है। जहां विश्व के 20 देशों के वाइस प्रेसिडेंट, मिनिस्टर, सीनियर अधिकारी व मीडिया अमृतसर में जुटेगा। अमृतसर की सही छाप उनके मन में बसे, इसके लिए शहरवासियों को ही साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा।ट्रेफिक की समस्या का भी होगा समाधानमंत्री धालीवाल ने कहा कि अमृतसर में ट्रेफिक व जाम से लोग परेशान हो चुके हैं। ऐसे में ट्रेफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए योजना पर काम हो रहा है। शहर में कई पार्किंग स्टैंड बनाए जा चुके हैं और कई बन रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में किसी को भी गलत पार्किंग करना एलाउंड नहीं होगा। वहीं उन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए खुद कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

Comments are closed.