अमेरिका और चीन टैरिफ को लेकर अब आमने-सामने आ गए हैं। अमेरिका ने मंगलवार को चीन पर अब कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। चीन पर नए अमेरिकी टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू हैं। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अमेरिकी धमकी पर चीन ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ युद्ध या व्यापार युद्ध छेड़ने पर आमादा है तो चीन आखिर तक लड़ने के लिए तैयार है।
टैरिफ 12:00 बजे से लागू
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को पुष्टि की कि चीन पर लगाया गया 104% टैरिफ आज दोपहर 12 बजे (ईएसटी) से प्रभावी हो गया, क्योंकि चीन समय सीमा तक अपने 34% प्रतिशोधी टैरिफ को हटाने में विफल रहा। टैरिफ संग्रह कल, 9 अप्रैल से शुरू होगा। इससे पहले ट्रम्प ने सोमवार को धमकी दी थी कि अगर बीजिंग मंगलवार तक अमेरिकी वस्तुओं पर अपने प्रतिशोधात्मक शुल्क नहीं हटाता है तो वह बुधवार को चीन पर मौजूदा शुल्क 50% तक बढ़ा देंगे। उसी दिन, ट्रम्प ने कहा कि चीन को अपने शुल्क हटाने के लिए 12 बजे की समय सीमा का सामना करना पड़ेगा। उधर, बीजिंग ने कसम खाई कि वह अपने 34% प्रतिशोधात्मक शुल्क को खत्म नहीं करेगा।
खबर अपडेट जारी है…

Comments are closed.