अमेरिका के राष्ट्रपति ने अमेरिका में दूसरे देशों से आयात की जाने वाली कारों और कम्पोनेंट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे अमेरिकियों को आने वाले दिनों में अपनी पसंद की विदेशी कारें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं। हालांकि, अमेरिकी कार कंपनियां खुद में वहां काफी मजबूत हैं, बावजूद कई विदेशी ब्रांड की कारें अमेरिकियों की फेवरेट हैं। edmunds के मुताबिक, 2024 में टोयोटा की एसयूवी Toyota RAV4 अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।
अमेरिकी में इन विदेशी कारों की डिमांड
usimportdata के मुताबिक, अमेरिका में जेनरल मोटर्स की Chevrolet Silverado, GMC Sierra, Chevrolet Equinox की डिमांड है। टोयोटा में Toyota RAV4, Toyota Corolla, Toyota Camry की मांग है। इसके अलावा, हुंडई में Hyundai Elantra, Hyundai Tucson और Hyundai Santa Fe का नाम आता है। निसान में Nissan Altima, Nissan Rogue, Nissan Sentra की बिक्री ज्यादा होती है। बीएमडब्ल्यू में BMW 3 Series, BMW X5, BMW X3 की डिमांड है। मर्सिडीज बेंज में Mercedes-Benz C-Class, Mercedes-Benz GLE, Mercedes-Benz E-Class फेवरेट है। इसके अलावा, किआ मोटर्स की Kia Soul, Kia Sportage और Kia Sorento कारों को अमेरिकी पसंद करते हैं।
अमेरिका में इन विदेशी कार कंपनियों की है मौजूदगी
जापान की कार ब्रांड- टोयोटा, निसान, होंडा, लेक्सस, इनफिनिटी, माजदा
जर्मनी की कार कंपनियां – फॉक्सवैगन, पोर्शे, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू,ऑडी
इटली की कंपनी – लेम्बोर्गिनी, अल्फा रोमियो, फेरारी,
ग्रेट ब्रिटेन की कंपनियां- रोल्स रॉयस, ऐस्टन मार्टिन
दक्षिण कोरिया की कंपनियां- हुंडई और किआ
अमेरिका ने किया इतने का कार आयात
worldstopexports के मुताबिक, साल 2024 में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने कुल 84 देशों से 219.5 अरब अमेरिकी डॉलर की कारों का आयात किया। बीते साल 2024 में अमेरिका द्वारा आयातित कारों की खरीद की कुल लागत 2020 के लिए पांच साल पहले 145.7 अरब डॉलर की तुलना में 50.6% बढ़ गई। साल दर साल, आयातित कारों पर अमेरिकी खर्च 2023 के दौरान 210.3 अरब डॉलर से 4.2% बढ़ गया।
अमेरिकी आयातकों ने इन देशों से आने वाली कारों पर सबसे ज्यादा खर्च किया
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी आयातकों ने मेक्सिको (आयातित कारों पर अमेरिकी खर्च का 22.8%), जापान (18.6%), दक्षिण कोरिया (17.3%), कनाडा (12.9%) और जर्मनी (11.7%) से आने वाली कारों पर सबसे ज्यादा खर्च किया।
