अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के निर्माण में 45 किलोग्राम खरा सोने का इस्तेमाल किया गया है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि मंदिर में कुल 45 किलोग्राम खरा (24 कैरेट) सोने का इस्तेमाल किया गया है। बता दें, को राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, देवी सीता और भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राम भक्त हनुमान से सजे राम दरबार की पूरे विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर के भूतल पर बने दरवाजों और भगवान राम के सिंहासन में बड़े पैमाने पर सोने का इस्तेमाल किया गया है। शेषावतार मंदिर में सोने का काम अब भी जारी है।
45 किलो सोने की वास्तविक मूल्य आज
24 कैरेट सोने की कीमत शुक्रवार को ₹99,750 प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,97,500 हुई। यानी एक किलोग्राम सोने की कीमत 99,75,000 रुपये है। यानी 45 किलोग्राम सोने की कीमत कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹44,88,75,000 हुई। खबर के मुताबिक, राम मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन संग्रहालय, सभागार और अतिथि गृह समेत मंदिर परिसर के दूसरे हिस्से में अभी काम चल रहा है। मिश्रा ने कहा कि इनका काम दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
मंदिर परिसर के दूसरे हिस्से में अभी काम चल रहा है।
निर्माण पर क्या है अपडेट
राम मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन संग्रहालय, सभागार और अतिथि गृह समेत मंदिर परिसर के अन्य हिस्से अभी निर्माणाधीन हैं। इनका काम दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। मिश्रा ने कहा कि बीते गुरुवार को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद, अब वहां लोगों के पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल, सिर्फ सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को राम दरबार में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को पास लेने होंगे जो निःशुल्क जारी किए जाएंगे।
श्रद्धालुओं को पास लेने होंगे जो फ्री होगा
5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद, अब वहां लोगों के पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल, सिर्फ सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को राम दरबार में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। खबर के मुताबिक, इसके लिए श्रद्धालुओं को पास लेने होंगे जो निःशुल्क जारी किए जाएंगे। इस बीच, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है।

Comments are closed.