अयोध्या: अयोध्या जिले में 37 परीक्षा केंद्रों पर वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा होगीउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक की लिखित परीक्षा 21 अगस्त को है। अयोध्या जनपद में परीक्षा को लेकर 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें 18360 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज यानी 19 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्राध्यक्षों के साथ बैठक होगी।परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनातीवन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र फाइनल हो गए हैं। जिले से 37 स्कूल और कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में 18360 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा करा रहा है। 21 अगस्त को सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी। केंद्रों पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट व्यवस्था संभालेंगे। केंद्रों पर पुलिस बल भी रहेगा। सभी परीक्षार्थियों की आईडी और प्रवेश-पत्र देखने के बाद सघन तलाशी होगी ,फिर उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा कराने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठकजिलाधिकारी नीतिश कुमार आज यानी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। जिलाधिकारी परीक्षा सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता पूर्ण, शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करेंगे। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि आयोग ने परीक्षा की जिम्मेदारी Edutest Solutions Pvt. Ltd. को दिया है। कंपनी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से परीक्षा करा रही है। वन रक्षक परीक्षा के लिए 37 केंद्र बनाए हैं। 18360 अभ्यर्थी केंद्रों पर परीक्षा देंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए जा रहे हैं। आयोग की टीम भी जिले में जल्द पहुंचेगी।

Comments are closed.