अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी में झूमे राघव चड्ढा, मीका सिंह ने दिखाया स्वैग, पूर्व सीएम ने दिया साथ

राघव चड्ढा और मीका सिंह।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी की सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है। केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने धूमधाम से शादी कर ली है। हर्षिता ने अपने कॉलेज फ्रेंड संभव जैन के साथ शादी का फैसला किया और दोनों ने एक साथ सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को नाम दे दिया है। हर्षिता और संभव की मुलाकात आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी। दोनों की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। इस तस्वीरों और वीडियो में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल और भगवंत मान एक साथ झूमते नजर आ रहे हैं। अब इसी शादी की एक और झलक सामने आ गई है। इसमें राघव चड्ढा भी नजर आ रहे हैं। राघव चड्ढा पहले सामने आए वीडियो और तस्वीरों में नजर नहीं आए थे।
केजरीवाल की बेटी की शादी में राघव चड्ढा का डांस
सामने आए वीडियो में राघव चड्ढा, मीका सिंह, अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के साथ ही कई और लोग मंच पर एक साथ नजर आ रहे हैं। मीका इस दौरान पंजाबी गाना गा रहे हैं। इस गाने पर सभी झूमते दिख रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और सुनीता के साथ ही राघव चड्ढा को भी इस गाने पर झूमते देखा जा सकता है। राघव इस दौरान क्रीम कुर्ते-पजामे के साथ ब्राउन सदरी पहने नजर आ रहे हैं। उन्हें खिलखिला कर हंसते हुए देखा जा सकता है। ठीक मीका सिंह के बगल में खड़े राघव चड्ढा पूरे जोश में नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
लोगों को रिएक्शन
सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी एक्साइटेड हो गए हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने को बाद अलग-अलग रिएक्शन सामने आए थे। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘कॉमन मैन की शादी में मीका गाने आया है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘राघव भाई तो काफी खुश दिख रहे हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘राघव तो घर की बारात में नाच रहे हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई हो केजरीवाल फैमिली को।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ओह भांगरा तान सजदा नाचे केजरीवाल।’
उड़ी थी ये अफवाह
बता दें, कुछ साल पहले अफवाहें उड़ी थीं कि राघव चड्ढा की शादी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से होने वाली है, जबकि ये बातें सिर्फ अफवाह निकलीं। दोनों में काफी ऐज गैप भी था और लोगों ने इसे आगे चलकर मजह एक झूठ करार दिया। इस मामले के हाईलाइट होने के एक साल के बाद ही राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा से शादी कर ली। दोनों की शादी उदयपुर में हुई और इसकी भी काफी चर्चा थी। अब इस शादी के लगभग डेढ़ साल बाद हर्षिता ने भी अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।
