असम में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत देश By Rehnews LTD On Dec 4, 2022 गुवाहाटी| असम के नागांव जिले के रूपोहीहाट में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रूपोहीहाट के राउमारी इलाके में उस समय हुई, जब व्यक्ति सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए पटरी पार कर रहा था। तभी वह गुवाहाटी जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें Strictness For Not Making Roads Pothole-free If Target Is… Oct 12, 2024 वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ये 4 बैंक दें… Oct 27, 2024 Like0 Dislike0 9403700cookie-checkअसम में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौतyes
Comments are closed.