भिलाई: भिलाई निवास में गुरुवार को बीएसपी प्रबंधन और गृहमंत्री की बैठक हुई। 30 बिस्तर अस्पताल, काॅलेज भवन और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए बीएसपी रिसाली निगम को 70 एकड़ जमीन देगा। इसके लिए निगम ने चिह्नांकित तीन स्थानों की जमीन का ब्योरा डायरेक्टर इंचार्ज को दिया है। इसके अलावा बीएसपी ने नेवई में 150 एकड़ जमीन निगम को हस्तांतरित करने पर सहमति दे दी है।बुधवार को भिलाई निवास में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में रिसाली निगम और बीएसपी अफसरों की बैठक हुई। बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को बताया गया कि निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए करीब 70 एकड़ जमीन की जरूरत है। जमीन का सर्वे कराकर हस्तांतरण करने की कार्यवाही जल्द की जाएगी। नेवई में 151 एकड़ जमीन हस्तांतरण करने के संबंध में सेल प्रबंधन से चर्चा कर ली गई है। ड्राफ्ट तैयार हो रहा है।शिकायत के बाद बोरसी पहुंच मार्ग पर भरे जा रहे गड्ढेतालपुरी से बोरसी पहुंच मार्ग के गड्ढे भरे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। गृहमंत्री ने लोगों से शिकायत मिलने के बाद आयुक्त आशीष देवांगन को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यह सड़क तीन विधानसभा को जोड़ती है। निगम क्षेत्र की सभी सड़कों को दुरुस्त करने कहा गया है।विकास कार्यों के लिए जल्द दी जाएगी एनओसीबैठक में निगम क्षेत्र में बीएसपी के जमीन पर विकास कार्यों को लेकर प्रबंधन की ओर से एनओसी जारी किए जाने पर हो लेटलतीफी का मुद्दा भी उठा। लेटलतीफी की वजह से विकास कार्य बाधित हो रहा है। इस पर प्रबंधन की ओर से भविष्य में इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।बैकलाइन की सफाई के लिए नए सिरे से हुआ टेंडरनिगम क्षेत्र में बीएसपी के मकानों के बैक लाइन की सफाई को लेकर वर्तमान में पुख्ता व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण वह एरिया कचरे से पट गया है। जिसके कारण सीवरेज लाइन की सफाई का कार्य मुश्किल हो गया है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए नए सिरे से टेंडर किया गया है। जिसके बाद इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। लोगों की शिकायतें भी इससे दूर हो जाएगी।पानी जमा होने से रोकने बनेगा दो कच्चा नालारिसाली निगम क्षेत्र में बड़ा नाला नहीं होने की वजह से कृष्णा टॉकीज एरिया में बारिश के दिनों में पानी जमा होने लगता है। यह पानी मरोदा एरिया से आता है। इस समस्या के निराकरण के लिए दो कच्चा नाला बनाया जाएगा। मरोदा का पानी कृष्णा टॉकीज एरिया में जमा न हो इसके लिए कच्चा नाला बनाकर सेक्टर 5 के बड़े नाला से जोड़ा जाएगा। दूसरा कच्चा नाला कृष्णा टॉकीज से मैत्री नगर नाले से जोड़ा जाएगा।उतई नगर पंचायत के लिए 50 एकड़ जमीन की डिमांडउतई नगर पंचायत ने भी 50 एकड़ जमीन बीएसपी से मांगी है। अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ के पीछे और कालेज के करीब खाली जमीन उन्हें दी जाए ताकि विकास कार्य हो सके। वर्तमान में नगर पंचायत के पास जमीन नहीं है। इस वजह से क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर गृह मंत्री ने बीएसपी अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने कहा।

Comments are closed.