अहमदाबाद विमान हादसे में फिल्म निर्माता की मौत की पुष्टि, DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा, परिवार को सौंपा गया शव

गुजराती फिल्ममेकर महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत की पुष्टि
12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में 297 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिनमें से एक गुजराती फिल्म निर्माता महेश कलावाडिया उर्फ महेश जीरावाला भी थे। इस हादसे में सिर्फ प्लेन में बैठे पैंसेजर्स ने ही नहीं, घटनास्थल के पास मौजूद कई अन्य लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी। जब ये प्लेन क्रैश हुआ, फिल्म निर्माता महेश जीरावाला भी घटनास्थल के पास ही मौजूद थे। हादसे के बाद से ही उनके परिवार को उनका पता नहीं चल रहा था। घटनास्थल के पास से उनका जला हुआ स्कूटर और मोबाइल बरामद हुआ था, जिसके बाद अब जाकर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि हुई है।
एयर इंडिया प्लेन क्रैश में महेश जीरावाला की मौत की पुष्टि
महेश जीरावाला हादसे के बाद से लापता था। अब डीएनए टेस्ट के बाद उनकी मौत कन्फर्म हुई और परिवार को उनका शव सौंप दिया गया है। जब ये हादसा हुआ, वह घटनास्थल से थोड़ी दूर मौजूद थे। उनकी पत्नी ने बताया था कि उनके फोन की आखिरी लोकेशन घटनास्थल से 700 मीटर दूर थी। ऐसे में उन्हें पति के इस हादसे की चपेट में आने की आशंका थी, जो सच साबित हुई।
मीटिंग के सिलसिले में घर से निकले थे महेश
महेश जीरावाला की पत्नी के अनुसार फिल्म निर्माता किसी मीटिंग के सिलसिले के चलते घर से निकले थे। 34 साल के महेश 12 जून को अहमदाबाद के लॉ गार्डन में किसी से मिलने गए थे और फिर कभी नहीं लौटे। जब फिल्म निर्माता का कॉल कनेक्ट नहीं हुआ, तब परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनकी तलाश में 100 से ज्यादा सीसीटीवी क्लिप खंगाले गए और उनकी आखिरी लोकेशन अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पास पाई गई।
परिवार को थी महेश के जीवित होने की उम्मीद
रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 जून को एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल से महेश का जला हुआ स्कूटर बरामद हुआ था। शुरुआत में उनका परिवार इस आस में था कि शायद महेश इस हादसे में किसी तरह बच गए होंगे, हालांकि बाद में डीएनए रिपोर्ट में उनकी मौत की पुष्टि हो गई। वह महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के सीईओ थे और एड्स और म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया था। महेश 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कॉकटेल प्रेमी पग ऑफ रिवेंज’ का भी निर्देशन कर चुके थे। इसमें वृति ठक्कर और आशा पांचाल लीड रोल में नजर आए थे।

Comments are closed.