
आरसीबी की टीम
आईपीएल नई चैंपियन टीम अब आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। टीम का 18 साल का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है। फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की ओर से जो खिलाड़ी खेल रहे थे उसमें केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी है, जो दो ही दिन के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएगा। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो आईपीएल चैंपियन बन गया है और जल्द ही एक और खिताब अपने नाम कर सकता है। इसी महीने उसे आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलना है।
जोश हेजलवुड अभी तक नहीं हारे हैं कोई भी फाइनल
हम बात कर रहे हैं जोश हेजलवुड की। उनके बारे में खास बात ये है कि वे अभी तक एक भी फाइनल नहीं हारे हैं। यहां केवल आईपीएल की बात नहीं हो रही है, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यही हाल है। जोश हेजलवुड जब भी किसी टूर्नामेंट के फाइनल में उतरे हैं तो जीतकर ही मैदान से बाहर आए हैं। चाहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात हो या फिर वर्ल्ड कप की। अब उन्होंने आरसीबी के लिए भी आईपीएल जीत लिया है। लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती। जोश हेजलवुड के पास मौका है कि वे एक और खिताब अपने नाम करें, इस बार तो बारी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल की है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलेंगे जोश हेजलवुड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। इसके लिए दोनों टीमों की ओर से अपने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड को भी मौका दिया है। हालांकि टीम में जोश इंग्लिस भी हैं, जो अभी फाइनल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा कि नहीं, ये अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।
एक बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल जीत चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
जिस तरह का रिकॉर्ड जोश हेजलवुड का फाइनल में है, उसके बाद अब लगता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मार सकती है। पिछली बार ही टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम किया था। अब उसके पास दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत गई तो जोश हेजलवुड कुछ ही दिनों के अंतराल में एक ही महीने में दो खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Comments are closed.