आईपीएल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन, क्या रोहित शर्मा कर पाएंगे 1000 क्लब में एंट्री

रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 में भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड कर रहे हों, लेकिन इस टीम की असली पहचान तो एमएस धोनी से ही है। धोनी की कप्तानी में ही इस टीम ने अब तक पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है। जब भी किसी टीम का मुकाबला सीएसके से होता है तो जीत दर्ज कर पाना आसान काम नहीं होता। इस बीच क्या आपको पता है कि सीएसके के खिलाफ आईपीएल में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ ही सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा 1000 वाले क्लब में इस साल एंट्री मार पाएंगे। चलिए विस्तार से आपको पूरी बात बताते हैं।
शिखर धवन ने बनाए हैं आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं। शिखर धवन अब तो आईपीएल से रिटायर हो गए हैं, लेकिन वे अपने करियर के दौरान कई टीमों से खेले। इसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें शामिल हैं। सीएसके के खिलाफ शिखर धवन ने 29 मैच खेलकर 1057 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ एक शतक और आठ अर्धशतक लगाने का काम किया है। इस बार चेन्नई की टीम राहत की सांस ले सकती है, क्योंकि शिखर धवन आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।
विराट कोहली कर सकते हैं शिखर धवन को पीछे
इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं विराट कोहली। पहले आईपीएल से लेकर अब तक एक ही टीम यानी आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ अब तक 33 मैच खेलकर 1053 रन बनाए हैं। इसमें शतक तो कोई नहीं है, लेकिन 9 अर्धशतक जरूर शामिल हैं। अब इस आईपीएल में विराट कोहली के पास मौका है कि वे शिखर धवन को पीछे कर सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं। इसके लिए उन्हें केवल 5 ही रन और चाहिए।
रोहित शर्मा भी पूरे कर सकते हैं सीएसके के खिलाफ 1000 रन
इस बीच रोहित शर्मा की बात की जाए तो वे भी इस टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने के काफी करीब हैं। उन्होंने अब तक सीएसके के खिलाफ 34 मैच खेलकर 896 रन बनाए हैं। यानी 1000 क्लब में एंट्री मारने के लिए रोहित शर्मा को 104 रनों की जरूरत है। यानी उन्हें कम से कम एक बड़ी पारी सीएसके के खिलाफ जरूर खेलनी होगी। इन तीन के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 800 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें
MS Dhoni का आईपीएल में इस टीम के खिलाफ जमकर बोलता है बल्ला, RCB और MI के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
