
आरसीबी की टीम
आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच के बीच बढ़ते सैन्य तनाव की वजह से एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। अब दोनों देशों के बीच आम सहमित से सीजफायर का ऐलान हुआ है। ऐसे में आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के दोबारा शुरू होने के चांस बन रहे हैं।
अभी चोटिल हैं जोश हेजलवुड
आईपीएल 2025 निलंबन होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी भारत से चले गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई के सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि अगर आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो उन्हें वापस कैसे लाया जाए। इस बात पर भी सस्पेंस बना हुआ है कि जोश हेजलवुड वापस आएंगे या नहीं। वह कंधा चोटिल होने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। इसके बाद 9 मई को होने वाले मैच में ही उनके खेलने पर संदेह बना हुआ था। लेकिन आरसीबी का 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला मैच रद्द कर दिया गया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने पर होंगी निगाहें
जोश हेजलवुड इससे पहले भी साइड स्ट्रेन से परेशान रहे हैं। चोटिल होने की वजह से ही वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जो 11 जून से शुरू होगा। ऐसे में अगर आईपीएल जल्दी बाद में शुरू होता है, तो उनका खेलना मुश्किल होगा।
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के बचे हुए हैं कुल 13 मुकाबले
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई सभी हितधारकों से सलाह करेगा। समय के महत्व को देखते हुए भारत सरकार की मंजूरी भी लेना आवश्यक होगा। इसके बाद आईपीएल को फिर से शुरू करने का नया शेड्यूल जारी होगा। आईपीएल 2025 में अभी तक प्लेऑफ मुकाबलों के अलावा लीग स्टेज में कुल 13 मैच बचे हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का बीच में ही छोड़ा हुआ मैच भी शामिल है।

Comments are closed.