आखिरकार पकड़ी गई माया:अनैतिक कार्य और विदेशी एक्ट में पकड़ी गई उज्बेक महिला, एक साल से पुलिस को थी तलाश – Absconding Uzbekistani Woman Caught In Foreign Act After One Year

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सेक्स और विदेशी एक्ट के दो मामलों में फरार चल रही उज्बेकिस्तान की एक महिला को पूर्वी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किलिचेवा अजीजा उर्फ माया (46) के रूप में हुई है। अपराध शाखा के वर्ष 2022 में दर्ज सेक्स रैकेट के एक मामले में अदालत ने इसे भगोड़ा करार दिया हुआ था।

Comments are closed.