आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए था एक रन, दोनों टीमें मनाने लगी जश्न; अंपायर के फैसले ने पलट दिया माहौल

नेपाल बनाम स्कॉटलैंड
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग में 2 जून को नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले का अंत काफी रोमांचक देखने को मिला जिसमें अंपायर के फैसले ने इस मैच के परिणाम को तय किया। फोर्टहिल डुंडी में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 296 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस टारगेट का पीछा कर रही नेपाल की टीम ने 49.5 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए थे, ऐसे में आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए एक रन बनाना था, जिसपर गजब का ड्रामा देखने को मिला। आखिरी गेंद होते ही जहां स्कॉटलैंड की टीम जश्न मनाने लगी तो वहीं कुल पल में अंपायर के फैसले ने पूरा खेल ही पलटकर रख दिया।
अंपायर का फैसला और पलट गया मैदान पर पूरा माहौल
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो स्कॉटलैंड की तरफ से पारी का आखिरी ओवर मार्क वॉट फेंक रहे थे और नेपाल की तरफ से पारी की आखिरी गेंद का सामना करन केसी कर रहे थे। बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट ने राउंड द विकेट गेंद फेंकी लेकिन वह इसमें थोड़ी चूक कर गए। करन केसी ने इस गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए। स्कॉटलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस इस गेंद को पकड़ने में चूक गए लेकिन बॉल वहीं रोक ली। इसी दौरान नेपाल टीम के दोनों खिलाड़ी एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
मैथ्यू क्रॉस ने गेंद को फिर से पकड़ने का प्रयास किया और उसे पकड़ते ही स्टंप में मार दिया। इसके ठीक बाद स्कॉटलैंड टीम के प्लेयर्स को लगा कि उन्होंने विकेट हासिल कर लिया और वह जश्न मनाने लगे। इसी बीच जब सभी की नजरें अंपायर की तरफ गई तो उन्होंने इस गेंद को वाइड करार दे दिया था। इसे देखते ही नेपाल टीम के दोनों प्लेयर्स फिर जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए।
नेपाल टीम के फैंस खुशी में मैदान के अंदर पहुंचे
अंपायर का फैसला आने के साथ ही जैसे ही मुकाबले का परिणाम तय हुआ तो उसके ठीक बाद इस मैच को देखने आए नेपाल टीम के फैंस काफी खुश नजर आए जिसमें उन्होंने बाउंड्री लाइन को पार करने के साथ अपने देश का झंडा लेकर सीधे पिच के पास तक पहुंच गए थे। वहीं नेपाल टीम के अन्य प्लेयर्स भी इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने करन केसी को अपने कंधों पर उठा लिया।
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर IPL चैंपियन बनते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले कप्तान
फाइनल से पहले RCB कप्तान का बड़ा बयान, बताया क्यों और किसके लिए चाहिए IPL ट्रॉफी

Comments are closed.