लुधियाना: छात्रो के काले रंग की मास्त और टोपियां उतरवाती पुलिस।पंजाब में 2 दिन पहले सरकार ने सख्त आदेश जारी किए है कि मास्क लगाना हर एक व्यक्ति के लिए जरूरी है लेकिन आज आजादी दिवस मौके भगवंत मान की सरकार अपने ही दिए आदेशों के उलट चलती दिखी। गुरू नानक स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आजादी दिवस का ध्वजारोहण करने पहुंचे थे लेकिन भगवंत की सिक्योरिटी को यह डर सता रहा था कि कही भगवंत को कोई काला झंडा या काला कपड़ा न दिखा दे।स्टेडियम के बाहर बच्चों के उतरवाए मास्क।काले रंग से भगवंत की सिक्योरिटी और लुधियाना इतनी बौखला गई कि वो कोरोना गाइडलाइन को ही भूल गए। खुद की ही सरकार के दिए निर्देश पुलिस तोड़ती रही। स्टेडियम में परेड में शामिल होने आए बच्चों को कोविड के मूंह में धकेला गया। बच्चों की सुरक्षा पर सरकार राजनीति कर रही है। छात्रों ने कोविड से बचाव के लिए मास्क लगाए थे लेकिन पुलिस ने बच्चों के मास्क उतरवा दिए। कई छात्रों ने धूप से बचने के लिए काले रंग की टोपियां पहनी थी उसे भी उतरवा दिया गया।मास्क तो पुलिस ने उतरवा दिए लेकिन बच्चों को नार्मल मास्क वितरित नहीं किए गए। बता दें कि सेहत विभाग द्वारा सख्ती से यह कोविड गाइडलाइन जारी करने के आदेश दिए है लेकिन भगवंत की सिक्योरिटी ने कोविड गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया।जहां बात की जाए कोरोना की तो लुधियाना में पिछले 15 दिनों से लगातार 50 से अधिक मरीज रोजाना आ रहे है। वहीं स्टेडियम में जहां कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन किया गया।

Comments are closed.