आज से कॉल लगाने के पहले नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज, यहां जानिए सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?
सरकार ने गुरुवार से साइबर फ्रॉड को लेकर जारी अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून को बंद कर दिया है। दरअसल यह कॉलर ट्यून पिछले कई महीनों से हर मोबाइल कॉल से पहले बजती थी, जिसमें लोगों को फर्जी कॉल्स, लिंक और ओटीपी शेयर करने से बचने की सलाह दी जाती थी। संचार मंत्रालय को इस ट्यून को लेकर हजारों शिकायतें मिली थीं, जिनमें कहा गया कि यह कॉलर ट्यून आपातकाल में बड़ी बाधा बन रही है। अब इस कॉलर ट्यून को हटाकर राहत दी गई है।
दरअसल देश में बढ़ते ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए सरकार ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिए थे कि कॉल से पहले एक जागरूकता संदेश बजाया जाए। इस संदेश में अमिताभ बच्चन की आवाज में कहा जाता था कि “कृपया सतर्क रहें, किसी के साथ ओटीपी या बैंक डिटेल्स साझा न करें…”।
इसे हटाने का फैसला क्यों लिया गया?
हालांकि यह कॉलर ट्यून शुरुआत में जागरूकता फैलाने का एक अच्छा तरीका साबित हुई और लाखों यूजर्स तक यह संदेश पहुंचा। लेकिन समय के साथ यह 40 सेकंड का मैसेज लोगों को खटकने लगा, खासकर जब किसी को इमरजेंसी में कॉल करना होता था। कई बार एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड या पुलिस को कॉल करने में यह ट्यून समय गंवाती थी, जो किसी की जान के लिए खतरा बन सकती थी। इस वजह से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक मंचों तक इस ट्यून को हटाने की मांग उठी थी।
शिकायतों के बाद सरकार ने बंद की कॉलर ट्यून
दरअसल हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर #RemoveCallerTune जैसे हैशटैग ट्रेंड कर चुके हैं। कई यूजर्स ने इसे “थकाऊ”, “अनावश्यक” और “खतरनाक” बताया। खासतौर पर इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिकायत की थी कि यह ट्यून कई बार इमरजेंसी कॉल्स में बाधा बनती है। उन्होंने एक उदाहरण भी साझा किया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर मदद नहीं मिल पाई क्योंकि कॉल से पहले ट्यून ने कीमती सेकंड्स ले लिए। सिंधिया ने खुद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भी इसे महसूस किया है और जल्द कार्रवाई होगी। अब मंत्रालय ने इस पर तत्काल कदम उठाया और सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को ट्यून बंद करने का निर्देश दे दिया।
अमिताभ बच्चन ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी ओर इस कॉलर ट्यून को लेकर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए। एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए कहा कि “फोन उठाने से पहले आपकी आवाज सुनते-सुनते थक गए हैं”। इस पर बिग बी ने भी मजेदार जवाब देते हुए कहा, “सरकार ने कहा था, हमने कर दिया।” उनका यह जवाब इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ।आज से कॉल लगाने के पहले नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज, यहां जानिए सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?

Comments are closed.