हापुड़: यह तस्वीर एआरटीओ के प्रशासनिक कार्यालय की है।एक अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत हुए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में अब उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी जिनकी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी। हापुड़ में आज से परिवहन विभाग जुर्माने की कार्रवाई शुरू करेगा। कई बार तारीख बढ़ाने के बाद भी वाहन स्वामी एचएसआरपी नहीं लगवा रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर जिले में अभी भी इस प्रकार के 82 हजार वाहनों का संचालन हो रहा है।बता दें कि एक अप्रैल 2019 के बाद पंजीकृत हुए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगकर आ रही है। जबकि, इससे पहले के वाहनों में एचएसआरपी लगवाने के आदेश हैं। यदि कोई वाहन स्वामी एचएसआरपी नहीं लगवाता है तो जुर्माने की कार्रवाई का प्रावधान है। बिना एचएसआरपी पर पांच हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई होनी चाहिए।हालांकि, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के बिना अब वाहन संबंधी कार्य परिवहन विभाग के कार्यालय में नहीं हो सकते हैं। इसके बाद भी बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के वाहनों का संचालन हो रहा है। हालांकि, विभाग कई बार जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दे चुका है, लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे यह भी साफ है कि परिवहन विभाग कार्रवाई के नाम पर अब तक खानापूर्ति करता आया है।यह तस्वीर एआरटीओ प्रशासन अजीत श्रीवास्तव की है। उन्होंने कहा कि आज से कार्रवाई शुरू होगी।यह हैं एचएसआरपी के फायदेक्रोमियम होलोग्राम वाले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में सात डिजिट का लेजर कोड यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। इस नंबर के जरिए किसी भी हादसे या आपराधिक होने की स्थिति में वाहन और इसके मालिक के बारे में तमाम जानकारियां उपलब्ध होती हैं। नंबर प्लेट पर आइएनडी लिखा होता है। साथ ही क्रोमियम प्लेटेड नंबर और इंबास होने की वजह से नंबर प्लेट को रात के वक्त भी वाहनों पर कैमरे के जरिए नजर रखना संभव होगा। कई बार अपराधी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ छेड़छाड़ कर भी फायदा उठा लेते थे, लेकिन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर ऐसा करना संभव नहीं होगा। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के लगाने के साथ ही इंजन, चेसिस नंबर सहित तमाम यूनिक जानकारियां भी नेशनल डाटाबेस में होंगी, जो पूरे देश के वाहनों का एक सेंट्रलाइज्ड रिकार्ड होगा।अब कार्रवाई होगी-एआरटीओएआरटीओ प्रशासन अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बिना एचएसआरपी लगे वाहनों के चालान शुरू कर दिए गए हैं। जिन वाहनों पर प्लेट नहीं लगी है। वह प्लेट लगवा ले। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.