आज स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ में बोली लगाने का अंतिम दिन, जानिए अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब
आज स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ में बोली लगाने का अंतिम दिन है। आज, यानी 8 जनवरी, को यह आईपीओ निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा। इसे 6 जनवरी को निवेशकों के लिए खोला गया था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए प्रति शेयर रखा है। इस आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 107 शेयरों का है।
वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इस शेयर को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ग्रे मार्केट में इसका शेयर प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 410.20 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है।
पहले दिन कैसा मिला रिस्पॉन्स?
इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 210 करोड़ रुपए मूल्य के डेढ़ करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए हैं, जबकि 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए जारी किए गए हैं। पहले दिन इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला। पहले दिन इसे 13 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में अच्छा रिस्पांस मिला। रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसे 33 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने इसे 81 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, क्यूआईबी कैटेगरी में इसे अब तक 4.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
क्या काम करती है कंपनी?
कंपनी के कामकाज की बात करें तो स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी विशेष इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है। इस कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई थी। हैदराबाद से संचालित होने वाली यह कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर में इंजीनियरिंग आधारित उपकरणों का निर्माण करती है। जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) की बात करें तो कंपनी का जीएमपी पिछली बार 90 से 95 रुपए के प्रीमियम पर था। आईपीओ के पहले दिन इसका जीएमपी 95 से 100 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

Comments are closed.