आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान, मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय, बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज किया जाएगा। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे टीम की घोषणा की जाएगी। यह घोषणा चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा की जाएगी। सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि जसप्रीत बुमराह का नाम टीम में होगा या नहीं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह इस समय कमर में सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर आधारित होगा। यदि दोनों खिलाड़ी फिट पाए जाते हैं, तो उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कमर की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे, जिसके कारण उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर सभी के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई को बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट मिल गई है और इसके आधार पर अब टीम का ऐलान किया जाएगा।
मोहम्मद शमी की वापसी लगभग तय
बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी भी टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। यह मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और 2024 में उन्होंने कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला। ऐसे में, एक साल बाद अब मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जबकि 23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

Comments are closed.