श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर का मुकलावा थाना।जिले की मुकलावा थाना क्षेत्र ने करीब आठ दिन पहले हुई चोरी की वारदात में दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपी नशे के शौकीन हैं और चुराई हुई चीजों को बेहद कम दाम में बेचकर नशे का शौक पूरा करते हैं। इनके गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। उनकी तलााश की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।घर से चुरा ले गए थे नकदी और गहनेमुकलावा थाना क्षेत्र के गांव कीकरवाली निवासी दलीप कुमार पुत्र रामकुमार ने 17 जून को मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात आरोपी 14 जून को उसके घर से घुसकर सात तोले सोने के जेवर, 25 से 30 तोला चांदी, तीस हजार रुपए और कुछ दस्तावेज चुरा कर ले गए । इस पर जांच के लिए एएसपी बनवारीलाल मीणा की देखरेख में हैडकांस्टेबल अमीलाल और अन्य स्टाफ की टीम बनाई गई।जांच की तो दो पर हुआ शकटीम ने जिस दिन वारदात हुई, उस दिन इलाके में एक्टिव मोबाइल नंबरों, मुखबिरों की सूचना को आधार बनाया। इसमें आरोपियों पर शक हुआ तो उन्हें धर दबोचा। आरोपी लवली उर्फ संदीप सिंह पुत्र बलजीतसिंह मजहबी सिख केसरीसिहपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी गुरदाससिंह पुत्र गुरमेलसिंह रामगढ़िया लालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनवाली का निवासी है। इनसे वारदात में उपयोग हुई कार भी बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ में कुछ और वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।

Comments are closed.