पंजाब के कपूरथला की सब डिवीजन भुलत्थ से आठ महीने पहले फ्रांस गए 18 वर्षीय युवक के लापता होने की खबर है। युवक को डोंकी बनाकर एजेंट ने फ्रांस भेजा था। युवक अभी तक न तो फ्रांस पहुंचा है और न ही वापस घर आया है। हालांकि उसके साथ गए दोस्तों ने परिवार को फोन कर यह भी बताया कि रास्ते में बर्फ के कारण उनके बेटे की मौत हो चुकी है, लेकिन दोस्तों की बात पर परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है।

Comments are closed.