‘जब वी मेट’ पर शाहिद कपूर के तलाक के बयान ने फैंस को निराश कर दिया है।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जब भी अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए निकलते हैं तो मीडिया के सामने उनकी क्लासिक फिल्म ‘जब वी मेट’ की चर्चा जरूर होती है। ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। फिल्म के गानों से लेकर एक्टिंग तक का जिक्र अक्सर दर्शकों के बीच होता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली से पूछा गया कि उन्होंने आज आदित्य और गीत को कहां देखा होगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में तो उनका तलाक हो चुका होता। डायरेक्टर के कमेंट के बाद शाहिद कपूर से भी इसी बात पर सवाल किया गया। लेकिन, उनके जवाब ने न केवल ‘जब वी मेट’ के फैंस को निराश किया है, बल्कि इंटरनेट पर भी तहलका मचा दिया है।
शाहिद कपूर ने क्या कहा?
शाहिद कपूर से जब ‘जब वी मेट’ को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में एक्टर ने कहा- ‘यह दिलचस्प होगा कि गीत और आदित्य एक-दूसरे से तंग आ चुके हैं और तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य ने कहा होगा, ‘वह उसकी फेवरेट है, उसे कौन बर्दाश्त कर सकता है?’ इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर को खरी-खोटी सुनाते नजर आए। कई ने एक्टर के कमेंट को लेकर नाराजगी जाहिर की।
शाहिद के कमेंट पर यूजर्स का रिएक्शन
शाहिद ने यह भी साफ किया कि वह फैन्स को निराश नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे डायरेक्टर को लगता है कि ये दोनों एक-दूसरे को तलाक दे देंगे तो मैं बीच में आने वाला कौन होता हूं? मैं सिर्फ एक एक्टर हूं।’ एक्टर के कमेंट के बाद लोग उनके बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अगर आप जानना चाहते हैं कि आज के समय में दोनों का तलाक होगा या नहीं तो फिल्म का सीक्वल बना दीजिए।’ एक अन्य टिप्पणी में लिखा – ‘मैं उनसे बहुत निराश हूं।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘हमारे लिए हैप्पी दी एंड को बदनाम मत करो। बेहतर होगा कि ऐसा कुछ न कहें।’
कब रिलीज होगी शाहिद की देवा?
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी एक्शन थ्रिलर देवा में नजर आएंगे जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी हैं। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Comments are closed.