उमरिया: उमरिया के पाली विकासखंड मुख्यालय में आदिवासी दिवस पर आदिवासियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकरों की ओर से आदिवासी नृत्य, गीत का आयोजन किया गया। पाली नगर में राष्ट्र ध्वज का सम्मान करते हुए पाली एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट ने जन जागरूकता तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली आदिवासी छात्रावास परिसर से आरंभ किया गया, जो समूचे नगर का भ्रमण कर आयोजन स्थल में संपन्न हुआ। आयोजन स्थल में आदिवासी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए आदिवासी नृत्य गीत भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया।छात्रों ने अपनी बुद्धि विकास के लिए एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट से सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सदा प्रयासरत रहना चाहिए। ये कभी नहीं सोचना चाहिए कि जिस कार्य को हम कर रहे है, वह कठीन है।

Comments are closed.