छतरपुर: निकाय चुनावों को लेकर दौरे कर रहे केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार को जिले के हरपालपुर में जाम की समस्या जूझना पड़ा। डॉ. वीरेन्द्र कुमार करीब आधा घंटे तक जाम में फंसे रहे और मंत्री के आसपास मौजूद लोग इस अव्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर केन्द्र सरकार तक को कोसते नजर आए।दरअसल केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार नगर के वार्ड नंबर-2 में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने हरपालपुर पहुंचे थे। यहां से वापिस लौटने के दौरान रेल्वे क्रॉसिंग पर लगे जाम में डॉ. वीरेन्द्र कुमार का काफिला फंस गया। बार-बार लंबे समय तक रेल्वे का फाटक बंद होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं जिस कारण से अव्यवस्था फैल गई। बाद में जैसे ही फाटक खुले तो पहले निकलने की जद्दोजहद में लोगों के बीच कहा-सुनी होने लगी जिससे और ज्यादा देरी हुई।हरपालुपर में रेल्वे क्रॉसिंग पर आए दिन जाम लगने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में लोग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

Comments are closed.