बुरहानपुर: पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में लालबाग़ पुलिस ने जिला अस्पताल के धोखाधड़ी व शासकीय राशि ग़बन प्रकरण में मुख्य आरोपी प्रतीक नवलखे को दिल्ली से गिरफ़्तार किया व उससे 11 लाख की नक़दी जब्त की थी। प्रकरण के मास्टरमाइंड आरोपी प्रतीक नवलखे ने पूछताछ में बताया कि आनंद दीक्षित भी इस धोखाधड़ी में सम्मिलित था। आनंद दीक्षित ने प्रतीक की पत्नी अमृता नवलखे के साथ षड्यंत्रपूर्वक शासन की राशि का ग़बन करने के उद्देश्य से मां कृपा नाम से फर्म बनाई थी। फर्म के नाम से खोले गए बैंक खातों में शासकीय राशि ग़बन कर धोखाधड़ी पूर्वक डलवाई गई तथा इस राशि का इस्तेमाल खुद के निजी उपयोग के लिए किया गया। डॉ. आनंद दीक्षित का वास्तविक नाम सूर्यकांत है। आनंद दीक्षित फिलहाल फ़रार है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस इस धोखाधड़ी व ग़बन मामले में विवेचना कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपी प्रतीक नवलखे से गहराई से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर ग़बन में सम्मिलित लोगों को आरोपी बनाकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Comments are closed.