बिलासपुर: गुम मोबाइल लौटाने पुलिस की पहल।बिलासपुर में पुलिस ने अपर्ण अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों से गुम हुए 120 मोबाइल को खोज निकाला और उनके मालिकों को लौटाया। 6-महीना और साल भर से गायब मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे के खिल गए। इनमें से कई लोगों ने तो मोबाइल वापस मिलने का भरोसा भी छोड़ दिया था। पुलिस ने आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मोबाइल लौटाए। इस दौरान उन्हें साइबर क्राइम जैसे सैक्सटार्सन, ऑनलाइन ठगी के बारे में जागरूक किया।SSP पारूल माथुर ने बताया कि जिले में गुम मोबाइल की समीक्षा की गई, तब पता चला कि करीब 500 शिकायतें पेंडिंग है। इस पर उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गुम मोबाइल संबंधी जानकारी साइबर सेल को देने के निर्देश दिए। साइबर सेल की टीम बीते कई महीनों से गुम मोबाइल की तकनीकी जानकारी जुटाकर जांच कर रही थी। इनमें से कई मोबाइल दूसरे राज्यों चल सिम बदल कर चलाए जा रहे थे। पुलिस ने ऐसे एक-एक लोगों से संपर्क किया और उन्हें मोबाइल लौटाने के निर्देश दिए।बिलासा गुड़ी में हुआ कार्यक्रम।500 में 120 मोबाइल की मिली जानकारीएंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में 500 मोबाइल गुम होने की शिकायतों की जांच चल रही है। मोबाइल ट्रेस करने के बाद पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्रों में भी संपर्क किया और मोबाइल जमा करने के निर्देश दिए। इस तरह से टीम ने अलग-अलग जगहों से 120 मोबाइल ढूंढ निकाले। इसमें से अधिकतर शहर से लगे क्षेत्र में सक्रिय थे। वहीं, दूसरे राज्यों में चल रहे मोबाइल को खोजने के लिए संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क किया गया।SP पारुल माथुर सहित पुलिस अफसर रहे मौजूद।मोबाइल लौटाने के साथ साइबर क्राइम की दी गई जानकारीमंगलवार शाम पुलिस ने मोबाइल लौटाने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 120 लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए। इस दौरान उन्हें साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी करने के संबंध में जागरूक किया गया और सावधान रहने की समझाइश दी गई। उन्हें सेक्सटार्सन संबंधी जानकारी देकर ऐसे ठगों से सावधान रहने और पुलिस से शिकायत करने कहा गया।गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे।हरविंदर सिंह ने बताया कि कि आने वाले समय में जल्द ही ऐसे मोबाइल को भी उनके मालिकों तक पहुंचाए जाएंगे, जिनके मोबाइल खो गए हैं। इस दौरान सुमित ओगरे, राजकुमार साहू, लता साहू, नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, रमाकांत नेताम, अभिषेक आनंद, सतीश अग्रवाल, चंद्रकुमार दुबे, मोहम्मद हफीज खान, लेखचंद्र बंजारे, रिचा चावला, ओमप्रकाश शुक्ला, केशव भोई को एसपी पास्र्ल माथुर ने मोबाल लौटाया। इस दौरान एसीसीयू के एसआइ प्रभाकर तिवारी, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, शकुंतला साहु व एसीसीयू की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Comments are closed.