मुरैना: ललिता जाटवभाजपा की लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता रहीं ललिता जाटव ने पार्टी से बगावत करते हुए उसका दामन छोड़ दिया है। यह कदम उनको पार्टी द्वारा महापौर का टिकट न दिए जाने के कारण उठाया जाना बताया जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है और पार्टी ने भी उन्हें महापौर का टिकट देकर सम्मानित किया है।बता दें, कि ललिता जाटव के साथ ही उनके पति पवन जाटव व उनके स्वसुर अजीत जाटव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके पीछे मुख्य कारण भाजपा द्वारा उन्हें महापौर प्रत्याशी का टिकट न दिया जाना बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने उन पर सीट निकालने का भरोसा जताते हुए महापौर के टिकट से नवाजा है।पार्टी ने नहीं दी तवज्जोललिता जाटव व उनका परिवार वर्षों से भाजपा की सेवा करता चला आ रहा है लेकिन जब उन्हें उनकी वर्षों की मेहनत का फल नहीं मिला तो उन्हें निराशा हुई और उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया।हाईस्कूल पास हैं ललिता जाटवललिता जाटव दसवीं कक्षा तक पढ़ी हैं। इसके बाद उनकी शिक्षा नहीं हुई। शादी के बाद वह गृहणी रहीं तथा परिवार की जिम्मेदारी सम्हालती चली आ रही हैं।

Comments are closed.