
आयकर विभाग बरनाला द्वारा विवाद से विश्वास योजना 2024 और अग्रिम कर के भुगतान के बारे में प्रधान आयकर आयुक्त पटियाला के आदेश अनुसार सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संयुक्त आयकर आयुक्त पटियाला रेंज प्रदीप गोयल ने की। सेमिनार के दौरान प्रदीप गोयल ने विवाद से विश्वास योजना 2024 के बारे में बताया। उन्होंने सभी से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अग्रिम कर को समय पर भरने के साथ उस कर को स्व मूलांकित कर तक ना ले जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। जिससे विभाग सभी पर नजर बनाकर रख रहा है। इसलिए सभी को अपना आयकर सही और समय पर भरने के लिए कहा। इस सेमिनार में बार संगठन, चार्टर्ड अकउंटेंट संगठन, शहर के बड़े व्यापारी, कॉलोनाइजर, डॉक्टर, ज्वैलर्स, करियाना एसोसिएशन और अन्य संगठनों के सदस्य उपस्थित हुए। आयकर अधिकारी बरनाला राजेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयकर अधिकारी प्रेम सिंगला और आयकर निरीक्षक विकास कुमार ने आयकर की अन्य योजनाओं के बारे में जनकारी दी।

Comments are closed.